Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हास्य कट्टा : शब्दांचा खेळ

हास्य कट्टा : शब्दांचा खेळ
, शुक्रवार, 31 ऑक्टोबर 2014 (15:35 IST)
काकाने काकुला कपाटात कोंडले कारण काकुने काकाच्या कपाटातले कामाचे कागद कात्रीने कराकरा कापुन काढले.
 
मदन, मोहन, मालविय मद्रास में मछली मारते मारते मरे.
 
नंदु के नाना ने नंदु कि नानी को नल के निचे नंगा नहलाया.
 
चार कचरी कच्चे चाचा,
चार कचरी पक्के.
पक्की कचरी कच्चे चाचा,
कच्ची कचरी पक्के!
 
खडक सिंग के खडकाने से खडकती हैं खिडकियां, खिडकियों के खडकने से खडकता है खडक सिंग.
 
जो हंसेगा वो फसेगा
जो फसेगा वो हंसेगा.
 
मर हम भी गये, मरहम के लिये, मरहम ना मिला. हम दम से गये, हमदम के लिये, हमदम ना मिला
 
दुबे दुबई में डूब गया
 
तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया
तुला हुआ तोला ताले के तले हुए तेल में तल गया

Share this Story:

Follow Webdunia marathi