Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

'मो. रफी'चे सदाबहार नगमे

वेबदुनिया
PR

ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं

- हीर-राँझा/1970/ कैफी आजमी/मदन मोहन

बाबूल की दुआएँ लेती जा,

जा तुझको सुखी संसार मिले

- नीलकमल/1968/साहिर/रवि

आई हैं बहारें मिटे जुल्मो-सितम

प्यार का जमाना आया दूर हुए गम

- राम और श्याम/1967/शकील/नौशाद

बहारों फूल बरसाओ, मेरा मेहबूब आया है

- सूरज/1966/हसरत/शंकर-जयकिशन

कोई सागर दिल को बहलाता नहीं

बेखुदी में भी करार आता नहीं

- दिल दिया दर्द लिया/1966/शीकल/नौशाद

पुकारता चला हूँ मैं गली-गली बहार की

बस एक छाँव जुल्फ की, एक निगाह प्यार की

- मेरे सनम/1965/मजरुह/ओपी नय्यर

छू लेने दो नाजुक ओंठों को

कुछ और नहीं ये जाम है

- काजल/1965/साहिर/रवि

तेरे-मेरे सपने अब इक रंग हैं

जहाँ भी ले जाएँ राहें हम संग हैं

- गाइड/1965/शैलेन्द्र/सचिन देव बर्मन

ये मेरा प्रेमपत्र पढ़कर तुम नाराज ना होना

- संगम/1964/हसरत/शंकर-जयकिशन

हमीं से मुहब्बत, हमीं से लड़ाई

अरे मार डाल, दुहाई-दुहाई

- लीडर/1964/शकील/नौशाद

तेरी प्यारी-प्यारी सूरत को

किसी की नजर न लगे, चश्मे बद्दूर

- सुसुराल/1961/हसरत/शंकर-जयकिशन

नैन लड़ जई हैं, तो मनवामा कसक होइबे करी

- गंगा-जमुना/1961/शकील/नौशाद

चाहे मुझे कोई जंगली कहे

कहने दो जी कहता रहे

- जंगली/1961/शैलेन्द्र/शंकर-जयकिशन

मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया

हर फिक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया

- हम दोनों/1961/साहिर/जयदेव

मधुबन में राधिका नाचे रे

गिरधर की मुरलिया बाजे रे

- कोहिनूर/1960/शकील/नौशा द


खोया-खोया चाँद, खुला आसमान

आँखों में सारी रात जाएगी, तुमको भी कैसे नींद आएगी

- काला बाजार/1960/शैलन्द्र/सचिन देव बर्मन

चौहदवीं का चाँद हो या आफताब हो

जो भी हो तुम खुदा की कसम लाजवाब हो

- चौदहवीं का चाँद/1960/शकील/रवि

जिंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात

एक अंजान हसीना से मुलाकात की रात

- बरसात की रात/1960/साहिर/रोशन

देखी जमाने की यारी,

बिछुड़े सभी बारी-बारी

- कागज के फूल/1959/कैफी आजमी/सचिन देव बर्मन

तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा

इंसान की औलाद है, इंसान बनेगा

- धूल का फूल/1959/साहिर/एन. दत्ता

टूटे हुए ख्बावों ने हमको ये सिखाया है

दिल में जिसे पाया, आँखों ने गँवाया है

- मधुमती/1958/शैलेन्द्र सलिल चौधरी

ये महलों, ये तख्तों, ये ताजों की दुनिया

ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है

- प्यासा/1957/साहिर/सचिन देव बर्मन

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी

मुझको रातों की सियाही के सिवा कुछ न मिला

- चंद्रकांता/1956/साहिर/एन. दत्ता

बस्ती-बस्ती परबत-बरपत गाता जाए बंजारा

लेकर दिल का इकतारा

- रेलवे प्लेटफार्म/1955/साहिर/मदन मोहन

महलों में रहने वाले हमें तेरे दर से क्या

- शबाब/1954/शकील/नौशाद

इंसाफ का मंदिर है ये, भगवान का घर है

- अमर/1954/शकील/नौशाद

नसीब दर पे तेरे आजमाने आया हूँ

तुमहीं को तेरी कहानी सुनाने आया हूँ

- दीदार/1951/शकील/नौशाद

ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी के मेले

दुनिया में कम न होंगे, अफसोस हम न होगे

- मेला/1948/शकील बंदायूजी/नौशाद

कहके भी आए तुम, अब छुपने लगे तारे

दिल ले के तुमहीं जीते, दिल दे के हम ही हारे

- सफर/1946/गोपाल सिंह नेपाली/सी. रामचंद्र

अयोध्या विशेष : राम जन्मस्थळ अयोध्यांचे 10 मुख्य प्रेक्षणीय स्थळ...

कुणकेश्वरचा इतिहास

सफर निसर्गरम्य बूंदीची

पलरुवी अर्थात दुधाचा धबधबा

रामेश्वरम्: एक प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र

महाराष्ट्रात मतदान करण्यापूर्वी शाहरुख खानने लोकांना मतदान करण्याचे आवाहन केले

Sara Ali Khan : सारा अली खान लवकरच अडकणार लग्न बंधनात!

आलियाच्या आईला आला स्कॅमचा फोन, पैसे उकळण्याचा प्रयत्न

उष्णतेपासून आराम मिळवण्यासाठी तुम्ही कुटुंबासोबत प्रवास करण्याचा विचार करत असाल तर ही ठिकाणे सर्वोत्तम आहेत

प्रसिद्ध अभिनेत्याने पत्नीच्या आठवणीत केली आत्महत्या, अपघातात झाला होता पत्नीचा मृत्यू

Show comments